Pearl Farming training मोती की खेती का प्रशिक्षण कहा से ले ?


प्राचीन काल में मोती बहुत दुर्लभ था,इसको प्राप्त करने की प्रकिया बहुत मुश्किल थी । उस समय इसका प्रयोग राजा महाराजा या फिर ऊचे तबके के लोग इसका प्रयोग करतें थे ।तब मोती का प्रयोग आभूष्णों में,सजावटी चीज़ो में काफी प्रयोग होता था । उस समय मोती को प्राप्त करने का सिर्फ एक ही तरीका था मछुवारो द्वारा मछली पकड़ने के दौरान किसी सीप का जाल में फस जाना या फिर किसी मरी हुई सीपी का समंदर किनारे आ जाना ।यह प्रकिया बहुत धीमी थी और हमेशा सीपी के मुँह में जरुरी नहीं होता की मोती ही हो इसी कारन प्राप्त मोती काफी दुर्लभ होता था । आधुनिक युग में मोती का जायदातर उपयोग आभूष्णों और दवाओं में होता है इस जरुरत को ध्यान में रखते हुवे मोती की खेती की बड़े पैमाने पर जरुरत हुई । इसके दो विकल्प थे की या तो मोती पालन द्वारा मोती का उत्पादन किया जाए और असली मोती जैसे दिखने वाले नकली मोती को प्रयोगशाला में बनाया जाए । मोती पालन के द्वारा प्राप्त मोती की गुणवत्ता बिलकुल असली मोती जैसे ही होती है सिर्फ इतना अंतर होता है की खेती से प्राप्त मोती मानवीय हस्तक्षेप द्वारा तैयार होता है और प्राकृतिक मोती अपने आप तैयार होता है ।

मोती की खेती का प्रशिक्षण (Pearl Farming Traning)

  मोती की खेती को हम चाहे हो तालाब में या फिर चाहे पानी की टंकियों में कर सकते है । पानी की टंकियो को हम घर के बगीचों में,छत पर या फिर खाली कमरों में भी कर सकते है । मोती की खेती के पर्शिक्षण में मुख्यत  सीपो की प्रजाति की पहचान करना,सीपो का चारा तैयार करना , सीपो की सर्जरी करना,सर्जरी के बाद की देखभाल करना, नुकिलेश बनाना आदि सिखाये जाते है, यह दो दिवसीय क्लास में सीखा दिया जाता है । पर्शिक्षण कार्यकर्म के समय के बारे में आप हमारी वेबसाइट या फिर फेसबुक पेज पर जानकारी प्राप्त कर सकते है । अगर आप ग्रपु में क्लास लेना चाहते है तो वेबसाइट पर या फिर फेसबुक पेज पर दिए गए समय पर आ सकते है ।एक ग्रुप में जायदा से जायदा 7 - 8 स्टूडेंट रहते है ।ग्रुप क्लास 2 दिन की रहती है ।दूर से आये स्टूडेंट के लिए रहने की सुविधा उपलब्ध है ।खाने के लिए यह पर काफी होटल है जो हर एक के बजट अनुसार है ।दूर से आने वाले स्टूडेंट के लिए गुडगाँव या रेवाड़ी से उपलब्थ्ता के अनुसार टैक्सी सुविधा भी उपलब्थ है इसके लिए भी आपको हमें पहले सूचित करना होगा

अगर आप अपनी सुविधा अनुसार अपनी बताये समय पर पर्शिक्षण (Pearl Farming Traning) के लिए आना चाहते है तो आप आ सकते है लेकिन इसके लिए भी आपको एक दिन पूर्व सूचित करना होगा

नोट  पर्शिक्षण के बाद भी आपको हमारा तकनिकी सपोर्ट मिलता रहेगा

Mobile Number  9466916266 (Whatsup)
Website              http://wizard-pearl-farming-training.com

Comments